ये ब्लॉग हमारी कुलदेवी माँ वटयक्शनी जो पराशर गोत्र के ब्राह्मणों की कुल देवी है उनके लिए बनाया गया है। माँताज़ी का मन्दिर राजस्थान के भीनमाल स्थित शहर के पास एक छोटे से गाँव आल्दी मैं स्थित है। भीनमाल से तक़रीबन १५ किलोमीटर दूर है आल्दी गावं। दो साल पहले ये एक छोटा सा मन्दिर था जिसमें एक साथ २ भक्त भी खड़े नही रह सकते थे, माँ के कुछ भक्त जो गुजरात से थे उन्होंने नया मन्दिर बनवाया व् माताजी की प्रतिमाजी जो की पुराणी थी उनके साथ एक नई प्रतिमाजी का भी स्थापन किया।
Maa vatyakshni, kuldevi of Parashar gotra Shreemali brahmin, temple located at Aaldi gam, Bhinmal, Rajasthan. 15 kms away from Bhinmal city of Rajasthan. A small temple was there previously, now a new temple is been made by devotee of mataji from Gujarat. keep watching this blog for further developments. Jai Mataji
बुधवार, 14 जनवरी 2009
ये ब्लॉग हमारी कुलदेवी माँ वटयक्शनी जो पराशर गोत्र के ब्राह्मणों की कुल देवी है उनके लिए बनाया गया है। माँताज़ी का मन्दिर राजस्थान के भीनमाल स्थित शहर के पास एक छोटे से गाँव आल्दी मैं स्थित है। भीनमाल से तक़रीबन १५ किलोमीटर दूर है आल्दी गावं। दो साल पहले ये एक छोटा सा मन्दिर था जिसमें एक साथ २ भक्त भी खड़े नही रह सकते थे, माँ के कुछ भक्त जो गुजरात से थे उन्होंने नया मन्दिर बनवाया व् माताजी की प्रतिमाजी जो की पुराणी थी उनके साथ एक नई प्रतिमाजी का भी स्थापन किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Jai Mata ki!
जवाब देंहटाएंJai Mata ki he maa apna ashirwad mujhpar banaye rakhna Mata ji
जवाब देंहटाएंJai Mata di
जय माता दी।
जवाब देंहटाएंमैया मेरी और मेरे परिवार की गलती को क्षमा करने की कृपा कर अपना आशीर्वाद बनाय रखना मेरी माँ।
जय माता दी।
Jai mata di hamare priwar ki galti ko maafi de do aur hum sub par kripa karo.🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंMera gotra Parasher hai...aur me Sanadya brahmin hu...kya meri kuldevi bhi Vatyakshini mataji hai?? Plz reply...
जवाब देंहटाएं